Gandhi Jayanti Speech In Hindi – 2 अक्टूबर गांधी जयंती के पर्व पर दे ये जोरदार भाषण

नमस्कार दोस्तों, आज हम आपको इस लेख के माध्यम से राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी के जयंती के शुभवसर पर Gandhi Jayanti Speech In Hindi के बारे में बतायंगे। जिससे पढ़कर आप भी गाँधी जयंती पर जोरदार भाषण तैयार कर सकते हैं। तो जैसा कि हम सब लोग जानते है कि २ अक्टूबर को हमारे देश में गाँधी जयंती के रूप में मनाया जाता है। गाँधी जी हमारे देश के महान क्रांतिकारिओं में से एक है। जिन्होंने हमारे देश को अंग्रजो के चुंगल से आजादी दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। गाँधी जी सत्य और अहिंसा पर चलने वाले व्यक्ति थे। जब हमारा देश ब्रिटिश सरकार के आधिन था तब वे कई बार स्वतंत्रा आंदोलन में जेल भी गए।

अगर आप भी 02 अक्टूबर पर गाँधी जयंती भाषण (स्पीच) की खोज कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं। यहाँ पर हम आपको Gandhi Jayanti Speech In Hindi (छात्रों के लिए) पर विस्तारपूर्वक बता रहे हैं। ताकि आप भी अपने स्कूल/ कॉलेज में महात्मा गाँधी जी पर भाषण दे सके और अध्यापकों का नाम रोशन कर सके।

Gandhi Jayanti Speech In Hindi

हमारे देश में २ अक्टूबर गाँधी जयंती के रूप में बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है। जिसमे सभी स्कूल/ कॉलेज में भव्य प्रोग्राम किया जाता है। जिसमे सभी छात्र/ छात्राएं बढ़ चढ़ के हिस्सा लेते है। इन्ही वार्षिक उत्सवों में कई तरह की प्रतियोगिता होती है जिनमे भाषण और निबंध जैसे प्रतियोगिता भी होती है जिनमे सभी छात्र छात्राए इनमे महात्मा गाँधी जी के जीवन के बारे में भाषण देकर कम्पीटशन में अपने स्कूल कॉलेज  का नाम रोशन करते है। यहाँ हमने गाँधी जयंती (Gandhi Jayanti Speech) के अवसर पर गाँधी जी के जीवन के बारे में थोड़ा सा लेख (भाषण) लिखा है जो आपके बहुत काम आ सकता है।

2 OCTOBER GANDHI JAYANTI SPEECH

2 अक्टूबर गांधी जयंती पर जोरदार भाषण

गाँधी जयंती पर भाषण इस प्रकार है (2 OCTOBER GANDHI JAYANTI SPEECH):

सर्वप्रथम में अपने समस्त आदरणीय शिक्षकगणो को मेरा सप्रेम प्रणाम व मेरे सहपाठियों और प्यारे मित्रगणो को मेरा प्रेम!

जैसा की हम सभी लोग यहाँ आज गाँधी जयंती के अवसर पर एकत्रित हुए है में आप सभी लोगो का धन्यवाद करना चाहूंगा/ चाहूंगी कि आप सब ने मुझे आज गाँधी जयंती के अवसर पर मेरे विचार प्रस्तुत करने का मौका दिया है।

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी का जन्म २ अक्टूबर सन १८६७ में गुजरात के पोरबंदर में हुआ था,गाँधी जी के पिता का नाम करमचंद और माता का नाम पुतलीबाई था। गाँधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गाँधी था। उनकी प्रारंभिक शिक्षा पोरबंदर में हुई। १३ वर्ष की आयु में उनका विवाह उनकी हमउम्र कस्तूरबा से करवा दिया गया था। मेट्रिक की पढाई के बाद उन्होंने सामलदास आर्ट्स कॉलेज में पढाई की जो भावनगर में स्थित था उस समय वह कॉलेज भारत के खास स्कूलो में से एक था। उनका परिवार उन्हें बैरिस्टर बनाना चाहता था,लेकिन वह उन्हें विदेश भेजने से खुश भी नहीं थे।

बाद में गाँधी जी ने अपनी लॉ की पढाई इंग्लैंड की UNIVERCITY COLLAGE OF LAW (UCL) फकिल्टी ऑफ़ लॉ में जा के पूरी की जहा उन्हें नस्ल भेद और कही तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा,बाद में वह हमारे देश भारत आगये और यह पर उन्होंने देश को ब्रिटिश सरकार की गुलामी से आजादी दिलाने की लड़ाई में जुट गए गाँधी जी एक साधारण वेश भूषा में रहने वाले एक उच्च विचारधारा रखने वाले व्यक्ति थे।Gandhi Jayanti Speech In Hindi

सीधा साधा सा था उनका वेश, था उनमे ना कोई अभिमान

खादी कि एक धोती पहने खादी कि थी शान

गाँधी जयंती भाषण/ स्पीच (छात्रों के लिए)

जिस समय हमारा देश अंग्रजो का गुलाम था। तब गाँधी जी साउथ अफ्रीका में थे। जब वह अफ्रीका से भारत लोटे थे, तब उन्होंने यहाँ पर देशवाशियो की स्तिथि देखि तो उन्होंने यही रुकने का विचार बनाया।

यहाँ रह कर उन्होंने अंग्रजो के खिलाफ काफी सारे आंदोलन किये जिनमे (भारत छोड़ो आंदोलन, सविनय आंदोलन और असहयोग आंदोलन) मुख्य आंदोलन थे। गाँधी जी का कहना था की हम लोग अहिंसा के साथ लड़ेंगे और अंग्रजो को भारत छोड़ने पर मजबूर कर देंगे। गाँधी जी और अन्य स्वतन्त्रा सेनानिओ के बलिदान कि  वजह से आज हम लोग चैन और सुकून से अपने देश में रह रहे हे।

महात्मा गाँधी जी हमारे देश के महान महापुरुषों में से एक है,महात्मा गाँधी और अन्य स्वतन्त्रा सेनानिओ के सर्वोच्च बलिदान और प्रयास से १५ अगस्त १९४७ को हमारा देश ब्रिटिश सरकार कि गुलामी से आजाद हो गया।

और हम लोग इस बात को एक विडम्बना ही कहेंगे की अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले गाँधी जी की ३० जनवरी १९४८ को नाथू राम गोडसे द्वारा गोली मार कर हत्या कर दी गयी।

अंत में, मैं यही कहना चाहूंगा कि हमे गाँधी जी के जीवन से सभी अच्छे विचारो को ग्रहण करना चाहिए और अपने जीवन में उनके जैसे कुछ महान लक्ष्य निर्धारित करने चाहिए। सह धन्यवाद!

हैप्पी 2 अक्टूबर गाँधी जयंती!!!

Tags related to this article
Categories related to this article
General, Latest News

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top